बारामती में खून से सनी रात: जमीन पर बाथरूम विवाद में चाचा-भतीजे ने ली जान

पुणे जिले के बारामती तालुके के पारवडी गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां जमीन पर बाथरूम बनाने को लेकर हुए विवाद में 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक के चाचा और भाई ने मिलकर की।
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे इंगळे वस्ती इलाके में हुई। मृतक युवक की पहचान सौरभ विष्णु इंगळे (24 वर्ष) के रूप में हुई है। इस मामले में बारामती तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने प्रमोद रामचंद्र इंगळे और रामचंद्र जगन्नाथ इंगळे को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, सौरभ ने अपने चाचा और भाई से यह कहते हुए सवाल किया कि उन्होंने उसकी जमीन पर बाथरूम क्यों बनाया। इस पर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रमोद और रामचंद्र इंगळे ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना के बाद सौरभ को उसके परिजनों ने बारामती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया। खास बात यह है कि मारपीट के बाद आरोपी प्रमोद और रामचंद्र खुद पुलिस थाने जाकर सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज करा आए थे।
पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटील ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
