AurangabadBreaking News
वेरूळ घाट में आयशर और ट्रक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत – घाट जाम

औरंगाबाद: (रिपोर्ट–अशरफ़ अली) आज करीब 4 बजे वेरूळ घाट में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे घाट में लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, वेरूळ से खुलताबाद की ओर जा रहा एक आयशर और खुलताबाद से वेरूळ की ओर आ रहा ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस जोरदार टक्कर में आयशर में रखा गया लोहे का बॉयलर नीचे गिरकर सड़क पर आड़ा हो गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार बॉयलर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही खुलताबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लिया। पुलिस और प्रशासनिक टीम यातायात को सुचारू करने के प्रयास में जुटी हुई है। हादसे के कारण घाट पूरी तरह जाम हो गया है।
