AurangabadBreaking NewsSports–Education–Health

त्र्यंबकेश्वर विद्यालय में ‘स्वयंशासन दिवस’ का आयोजन, छात्र बने शिक्षक

छात्राओं ने संभाली प्रधानाध्यापिका की जिम्मेदारी, उत्साह और जोश के साथ चला कार्यक्रम

पैठण: (प्रतिनिधि–तुलजापुर/नुमान पठान) तालुका के नवगांव स्थित त्र्यंबकेश्वर विद्यालय में ‘स्वयंशासन दिवस’ बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अध्यापक और प्रधानाध्यापक की भूमिका निभाते हुए शिक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक समशेर पठान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन और पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके बाद 10वीं कक्षा के छात्रों ने 8वीं से 10वीं कक्षा तक अध्यापन का कार्य संभालते हुए पूरे दिन ‘स्वयंशासन दिवस’ सफलतापूर्वक मनाया। इस अनोखे उपक्रम से विद्यार्थियों के मन में शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता और गहरी हुई।

इस अवसर पर आकांक्षा पवार ने प्रधानाध्यापिका की भूमिका निभाई। वहीं शीतल भावले, कीर्ति काळे, कार्तिकी डांगे, अल्फिया शेख, वैष्णवी गायके, गौरी औटे, प्रतिज्ञा गायके, साक्षी भावले और अल्फिजा शेख ने शिक्षिका की भूमिका अदा की। इसी प्रकार समी शेख, दक्ष गायके, दिनेश यादव, अली पठान, तोसिफ शेख, जावेद शेख, अशिष गवळी, फय्याज पठान और निसार शेख ने शिक्षक के रूप में अध्यापन किया।

इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के प्रधानाध्यापक समशेर पठान के साथ सह-शिक्षक केदार सर, उदय परळकर, ज्ञानेश्वर डुकरे, मनोज रावस, दीपक गोरे, जयश्री काळे, इम्तियाज शेख, वैभव आटोळे, विष्णु शिंदे और नजिर पठान सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक समशेर पठान और शिक्षक केदार ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य समाज में आदर्श और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है, और ऐसे उपक्रम इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button