जालना पुलिस की सराहनीय पहल – सड़क प्राधिकरण की लापरवाही के बीच खुद लगाए साइनबोर्ड, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले के आंतरवाला क्षेत्र में पृथ्वीराज होटल के सामने डिवाइडर पर चेतावनी साइनबोर्ड न होने के कारण लंबे समय से रात के समय सड़क हादसे हो रहे थे। कई चारपहिया वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके थे। इस गंभीर समस्या पर जालना जिला यातायात शाखा ने बार-बार सड़क प्राधिकरण को पत्राचार और मौखिक अनुरोध कर चेतावनी संकेतक तथा ब्लिंकर्स लगाने की मांग की थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अंततः पुलिस ने खुद पहल करते हुए जिम्मेदारी उठाई। पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी के मार्गदर्शन में जिला यातायात शाखा ने 9 सितंबर 2025 को पृथ्वीराज होटल के सामने डिवाइडर पर रेडियम युक्त लोहे के साइनबोर्ड स्थापित किए।
इस कार्यवाही का नेतृत्व यातायात शाखा के प्रभारी अधिकारी चंद्रकांत चातुरे ने किया, जबकि पुलिस अमलदार पोहेकॉ गणेश जाधव, पोहेकॉ संदीप बॉन्द्रे और पोशि विनायक चित्राल ने मौके पर जाकर साइनबोर्ड लगाने का काम अंजाम दिया।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जहां विभाग लापरवाह बना रहा, वहीं पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से बढ़कर कार्य करते हुए लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की। यह कदम न केवल सड़क हादसों में कमी लाएगा, बल्कि पुलिस की जनसेवा और सजगता का भी उदाहरण पेश करेगा।
