जालना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नल गली में जुए के अड्डे पर छापा, ₹44 हजार का माल जब्त

जालना/कादरी हुसैन
जालना शहर के सदर बाजार डीबी पथक ने जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ₹44,000 नकद सहित जुआ सामग्री जब्त की है।
घटना 11 सितंबर की रात की है। डीबी पथक प्रमुख उपनिरीक्षक शैलेश म्हस्के को गुप्त सूचना मिली थी कि नल गली स्थित शाम खताडे के घर में कुछ लोग “तीरंट” नामक जुआ खेल रहे हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद रात ठीक 12 बजे पुलिस ने एसडीपीओ के लिखित आदेश और पुलिस निरीक्षक संदीप भारती के मार्गदर्शन में पंचों की मौजूदगी में छापा मारा।
छापेमारी में बलराम प्रभुसिंह रहाड, नजीर बिस्मिल्ला शेख, संतोष हिरनप्पा खताडे, राजू विठोबा आप्पा खताडे, देवानंद प्रेमचंद भक्त, इम्तियाजखान अनवरखान, लक्ष्मण हरियप्पा खताडे और शाम महाधन आप्पा खताडे – ये आठ आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। तलाशी में ₹44,000 नकद और जुआ सामग्री बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक संदीप भारती के नेतृत्व और डीबी पथक प्रमुख उपनिरीक्षक शैलेश म्हस्के व उनकी टीम ने की।
पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से नल गली इलाके में हड़कंप मच गया है और नागरिकों में कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।
