अंबड शहर में गुटखा, मटका और अवैध धंधों पर बवाल! जनता करें सवाल, DYSP सिद्धेश्वर धुमाल, कब मचाएंगे धमाल?

जालना/कादरी हुसैन
तत्कालीन डीवाईएसपी विशाल खांबे के कार्यकाल में छुप-छुपाकर चलने वाले अवैध धंधे अब खुलेआम शुरू हो गए हैं। डीवाईएसपी के रूप में आए सिद्धेश्वर धुमाल के सामने गुटखा, मटका, शराब और जुए के अड्डे खुलेआम दिखाई दे रहे हैं। सवाल यह है कि क्या यह नए डीवाईएसपी इन अवैध धंधों पर रोक लगाकर धमाल मचाएँगे?
अंबड शहर में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार तत्कालीन डीवाईएसपी विशाल खांबे के समय बंद हो गए थे। लेकिन जब अंबड पुलिस थाने में पुलिस निरीक्षक के रूप में संतोष घौडके की नियुक्ति हुई, तब अवैध कारोबारियों ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया। गुटखा बिक्री, मटका, ऑनलाइन लॉटरी, जुआ और अवैध शराब जैसे धंधे अब खुलेआम चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि नए डीवाईएसपी सिद्धेश्वर धुमाल की आँखों में धूल झोंककर इन कारोबारियों को खुली छूट दी गई है।
गुटखा तस्करी, अवैध शराब तस्करी, ढाबों पर बिना अनुमति शराब की बिक्री और जगह-जगह चल रहे जुए के अड्डे बेखौफ तरीके से जारी हैं। इन अवैध धंधों पर ध्यान देने के बजाय अंबड पुलिस थाने के एपीआई अमोल गुरले और उनके सहयोगियों पर यह आरोप है कि वे वाहन जांच के नाम पर निर्दोष वाहन चालकों को मानसिक परेशानी दे रहे हैं। कार्रवाई में भेदभाव करने वाले एपीआई अमोल गुरले को चेतावनी देने की माँग पीड़ित वाहन चालकों ने की है।
