ज्ञानराधा मल्टीस्टेट सोसायटी घोटाला: निवेशकों की रकम तुरंत लौटाई जाए – विधायक बबनराव लोणीकर की मुख्यमंत्री से मांग

जालना/कादरी हुसैन
परतूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड (DMCSL) घोटाले में ठगे गए लाखों निवेशकों को तत्काल राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले ने मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का जीवन संकट में डाल दिया है, ऐसे में सरकार को पीड़ितों को उनका पैसा लौटाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
लोणीकर ने बताया कि सोसायटी ने 12 से 18 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर पॉन्ज़ी स्कीम के जरिए लगभग 2,467 करोड़ रुपये की ठगी की। इस फर्जीवाड़े में 4 लाख से अधिक निवेशक प्रभावित हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब तक 1,621.89 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है, लेकिन निवेशकों को अब तक उनका हक नहीं मिल सका।
पूर्व मंत्री ने याद दिलाया कि दिसंबर 2023 के नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में उन्होंने यह मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया था, जिसके बाद जांच एजेंसियों की कार्यवाही तेज हुई। बावजूद इसके पीड़ित परिवारों पर आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है और कई लोग आत्महत्या की कगार पर पहुंच गए हैं।
लोणीकर ने मुख्यमंत्री के समक्ष तीन ठोस मांगें रखीं –
- पीड़ित निवेशकों को तत्काल राहत देने के लिए विशेष समिति गठित की जाए और जब्त संपत्तियों की नीलामी तेज की जाए।
- दोषी संचालक मंडल (सुरेश कुटे, अर्चना कुटे समेत) और अन्य आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत नए मामले दर्ज हों।
- ईडी और सीआईडी जैसी जांच एजेंसियों की कार्रवाई को और गति दी जाए।
उन्होंने कहा कि यह घोटाला सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं बल्कि समाज की स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा है। यदि सरकार ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया तो लाखों परिवारों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
