Breaking NewsJalnaPolitics

जाफराबाद नगर पंचायत में श्रीमती कविता दीपक वाकड़े बनीं नई नगराध्यक्ष, 17 में से 14 सदस्यों का मिला समर्थन

जाफराबाद: (रिपोर्ट–करीम लाला) नगर पंचायत जाफराबाद में आज दिनांक 12/09/2025 को सुबह 11:00 बजे अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता मा. पीठासीन अधिकारी एवं जिला पुरवठा अधिकारी श्रीमती सविता चौधरी ने की।

अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती कविता दीपक वाकड़े और सौ. सुरेखा संजय लहाने ने नामांकन दाखिल किया था। मतदान प्रक्रिया में कुल 17 सदस्यों में से 14 सदस्यों ने हाथ उठाकर श्रीमती कविता दीपक वाकड़े के पक्ष में मतदान किया, जबकि 3 सदस्यों ने सौ. सुरेखा संजय लहाने का समर्थन किया। परिणामस्वरूप, मा. पीठासीन अधिकारी ने श्रीमती कविता दीपक वाकड़े को जाफराबाद नगर पंचायत की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष घोषित किया।

इस पूरी चुनाव प्रक्रिया के संचालन में नगर पंचायत जाफराबाद के मुख्याधिकारी श्री सूरज बिस्किटे, कार्यालय अधीक्षक श्री अजगरखान पठान, प्रशासकीय अधिकारी शिवाजी जाधव, जलापूर्ति अभियंता संतोष हिवाले, कर व प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री भूषण पलसपगार, लेखापाल कु. पल्लवी भुंजे, लिपिक श्री धीरज गोफणे, रिजवान खान सहित अन्य सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button