गणेश विसर्जन में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुसा, 9 की मौत, 20 से अधिक घायल

हासन/प्रतिनिधि
कर्नाटक के हासन जिले से गणेश विसर्जन के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोसले होसहल्ली गांव में शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे गणेश विसर्जन की शोभायात्रा चल रही थी। डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए बप्पा को विदाई दे रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा।
देखते ही देखते ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला। सड़क पर चीख-पुकार और खून का सागर फैल गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर युवा शामिल हैं, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी और फिर सीधे मिरवणुकी में घुस गया। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक चालक भुवनेश्वर घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक एक लॉजिस्टिक्स कंपनी का है।
इस हादसे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
खुशियों का यह पर्व पल भर में मातम में बदल गया। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि त्योहारों के दौरान भीड़ प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की जाती।
