जायकवाड़ी डैम के आपातकालीन गेट खोले गए, गोदावरी नदी में बाढ़ का खतरा

पैठण/सबदर शेख
मुसलधार बारिश के चलते जायकवाड़ी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने पर प्रशासन ने शनिवार को डैम के नियमित 18 गेट्स के साथ ही आपातकालीन 9 गेट्स खोल दिए। इस प्रकार कुल 27 गेट्स तीन फुट तक खोलकर गोदावरी नदी में पानी का विसर्ग शुरू किया गया है। वर्तमान में नदी में लगभग 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जायकवाड़ी डैम के कैचमेंट क्षेत्र सहित नाशिक और नगर जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण नाथसागर जलाशय 100 प्रतिशत भर चुका है। डैम में आने वाली पानी की आवक एक लाख क्यूसेक से अधिक है। अधिकारियों का अनुमान है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो गोदावरी नदी में छोड़ा जाने वाला पानी डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक हो सकता है।
जायकवाड़ी डैम प्रशासन और पाटबंधारे विभाग ने नदी किनारे बसे गांवों के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
