जालना में अतिक्रमण हटाने गए महानगरपालिका कर्मचारियों पर हमला, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

जालना/कादरी हुसैन
जालना शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला परिसर में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे महानगरपालिका के कर्मचारियों पर दो व्यक्तियों ने हमला कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर दी। इस घटना को लेकर सदर बाजार पुलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिर्यादी शामसन छबुराव कसबे (50), निवासी चौधरी नगर, जो कि महानगरपालिका में स्वच्छता निरीक्षक हैं, को आयुक्त द्वारा शिवाजी महाराज पुतला परिसर से रगड़ा गाड़ी एवं फड़ हटाने का आदेश दिया गया था। आदेशानुसार, दिनांक 12 सितंबर 2025, शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे वे सफाई कर्मचारी कैलास नारायण बिटले और रोहित कैलास कारके के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे।
इस दौरान जब कर्मचारी ‘वैष्णवी रगड़ा एवं चाट भंडार’ नामक ठेले को हटाने की कार्रवाई कर रहे थे, तभी ठेला मालिक छोटू भुरेवाल और लखन भुरेवाल ने मौके पर आकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और कार्रवाई रोकने की कोशिश की।
इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 132, 352 तथा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रामादेवी अर्जुनसिंह ठाकुर कर रही हैं।
