AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में नशे का बड़ा भंडाफोड़: 12 तस्कर गिरफ्तार, 41 पर मामला दर्ज, 12.48 लाख का माल जप्त

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

शहर व आसपास के परिसर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश पुलिस के विशेष पथक ने किया है। इस कार्रवाई में दो मुख्य तस्करों सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 41 आरोपियों के खिलाफ वाळूज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरोह से नशीली दवाइयां, सिरप, गोलियां और वाहन समेत करीब 12 लाख 48 हजार 200 रुपये का माल जब्त किया गया है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने शनिवार (13 सितंबर) को पत्रकार परिषद में दी।

ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए होता था नशे का धंधा

शहर में नशे का जाल फैलाने वालों पर पुलिस कई दिनों से नजर रख रही थी। जांच में सामने आया कि वाळूज क्षेत्र की वीआरएल लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए नशे का कारोबार चल रहा था। जानकारी के आधार पर शुक्रवार (12 सितंबर) रात को छापा मारा गया।

पुलिस ने इस कार्रवाई में अविनाश पाटील (34, शिरसगांव, ता. चाळीसगांव), अरशद पठान (26, बायजीपुरा), समीर शेख (23, मोतीकारंजा), अब्दुल अजीम कादर शहा (30, मिसारवाडी), मोसीन अमिन तांबोळी (25, बायजीपुरा), सय्यद समीर सय्यद शौकत (27, बायजीपुरा), सोहेल हानिफ शाह (24, बायजीपुरा), सोहेल सलीमम इलाबी (20, नवाबपुरा), रिजवान खान रशिद खान (25, लकड़ मंडी रेंगटीपुरा), सय्यद अल्ताफ जफर (22, बायजीपुरा), रुपेश रामकृष्ण पाटील (नाशिक) और अमोल दत्तात्रय येवले (नाशिक) को गिरफ्तार किया।

उनके पास से 2,504 कोरेक्स सिरप की बोतलें, कार, रिक्शा, मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

2025 में अब तक 2 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त रत्नाकर नवले के मार्गदर्शन और निरीक्षक संभाजी पवार, निरीक्षक गीता बागवड़े समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की।

साल 2025 में अब तक औरंगाबाद पुलिस ने 251 मामले दर्ज कर 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 करोड़ 91 लाख 30 हजार 136 रुपये मूल्य के मादक पदार्थ (गांजा, चरस, नशीली गोलियां व सिरप) जब्त किए गए हैं।

41 पर मामला दर्ज, यूपी-मध्यप्रदेश से आती थी खेप

नशे के कारोबार की जड़ें काटने के लिए इस बार बड़ी कार्रवाई की गई। करीब 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें कई रिक्शाचालक और डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं। जांच में सामने आया कि यह गिरोह औषधि दुकानों, डिस्ट्रीब्यूटर, डॉक्टरों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से नशीली दवाइयां मंगवाता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button