प्रेम कहानी का दुखद अंत: नाशिक में प्रेमी युगल ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या

नाशिक/प्रतिनिधि
शहर के जेल रोड–पवारवाड़ी इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक प्रेमी युगल ने मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने हाथों में हाथ डालकर ट्रेन के सामने छलांग लगाई और मौके पर ही मौत हो गई।
मृत युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष और युवती की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
शनिवार की आधी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच यह घटना हुई। ट्रेन की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। तलाशी में युवक की जेब से सिटी लिंक बस का टिकट बरामद हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह जोड़ा शुक्रवार 13 सितंबर को त्र्यंबकेश्वर तालुका के बेजे फाटा से बस में निकला था। इसके बाद शनिवार को कारंजा से नांदूर नाका मार्ग होते हुए नाशिक रोड पहुंचे। रात करीब 9 बजे वे सैलानी बाबा चौक पर उतरे और फिर राजराजेश्वरी मार्ग से पवारवाड़ी–एकलहरे गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। आधी रात करीब 2 बजे उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों ने हाथ पकड़कर एक साथ मौत को गले लगाया। घटना के बाद पूरे इलाके में संवेदना की लहर दौड़ गई है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
