Breaking NewsBuldhana

लोणार: बस मार्ग फलक को लेकर यात्रियों में भ्रम, मेहकर डिपो पर उठे सवाल

लोणार/फिरदोस खान पठान

पर्यटन नगरी लोणार से मेहकर डिपो द्वारा संचालित लोणार-त्र्यंबकेश्वर, लोणार-पुणे और लोणार-जळगांव की केवल तीन बस फेऱ्यां शुरू हैं। शुरुआत से ही इन बसों पर “लोणार-त्र्यंबकेश्वर, लोणार-पुणे और लोणार-जळगांव” नाम से मार्ग फलक लगाए जाते थे। लेकिन पिछले एक साल से इन बसों पर “मेहकर-त्र्यंबकेश्वर, मेहकर-पुणे और मेहकर-जळगांव” के नाम से मार्ग फलक लगाए जा रहे हैं।

इस बदलाव से यात्रियों में भारी भ्रम की स्थिति बन गई है। कई यात्री यह तय नहीं कर पा रहे कि बस लोणार से छूट रही है या मेहकर से। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है और मेहकर डिपो के ढीले-ढाले कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं। यात्री संगठनों का कहना है कि इस गफलत से राज्य परिवहन महामंडल को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए लोणार से छूटने वाली बसों पर “लोणार” नाम से ही मार्ग फलक लगाए जाएं, इस मांग को लेकर 6 अगस्त 2025 को प्रवासी सेवा संगठन, लोणार ने आगार प्रबंधक मेहकर को लिखित निवेदन सौंपा। साथ ही इसकी प्रतियां महाव्यवस्थापक (वाहतूक) मुंबई, प्रादेशिक प्रबंधक अमरावती और विभाग नियंत्रक बुलडाणा को भी भेजी गई हैं।

हालांकि अब तक इस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिणामस्वरूप यात्रियों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। संगठन की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि बसों पर लोणार नाम से ही मार्ग फलक लगाए जाएं और इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button