Breaking NewsJalnaPolitics

‘दिशा’ समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न – सांसद डॉ. कल्याण काले ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

जालना/कादरी हुसैन

जालना जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं नियंत्रण समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में सांसद तथा समिति अध्यक्ष डॉ. कल्याण काले ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में चल रहे सभी विकास कार्य तत्काल गति पकड़ें और समयसीमा में पूरे हों।

बैठक में जल जीवन मिशन, ग्रामीण जल आपूर्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महावितरण, महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित अनेक केंद्रीय और राज्य स्तरीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं सदस्य सचिव आशीमा मित्तल, विधायक नारायण कुचे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिन्नु पी.एम., महापालिका आयुक्त संतोष खांडेकर, अपर जिलाधिकारी रीता मैवर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सांसद डॉ. काले ने कहा कि लोकहित के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्यों को किसानों और गांववासियों की जीवनरेखा बताते हुए इन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करने का आदेश दिया। ग्रामीण जल आपूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने और जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अनुदान में असमानता को दूर करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने पर जोर दिया गया। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने में आ रही बाधाओं को तुरंत समाप्त करने के आदेश दिए गए।

बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्याह्न भोजन योजना, डिजिटल भारत मिशन और अन्य योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। सांसद डॉ. काले ने जालना महानगरपालिका क्षेत्र में प्रॉपर्टी कार्ड के कार्य सहित अन्य लंबित प्रकल्पों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आशीमा मित्तल ने जानकारी दी कि दिशा समिति केंद्र सरकार की 22 योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखती है और यह सुनिश्चित करती है कि लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेघर और जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी विकास कार्यों की प्रगति पर अपने सुझाव रखे। बैठक में सभी उपविभागीय अधिकारी, गटविकास अधिकारी, तहसीलदार, अभियंता एवं अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button