लव सेक्स और धोका: पूजा गायकवाड़ और गोविंद बर्गे के रिश्ते का खुलासा, आत्महत्या प्रकरण ने लिया नया मोड़
बीड जिले में पूर्व उपसरपंच की आत्महत्या प्रकरण में नए खुलासे आए सामने

बीड/प्रतिनिधि
जिले के गेवराई तालुका के पूर्व उपसरपंच गोविंद बर्गे ने कुछ दिन पहले अपनी कार में बैठकर खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना कला केंद्र की नर्तिका पूजा गायकवाड़ के घर के सामने हुई थी। शुरूआत से ही बताया जा रहा था कि पूजा गायकवाड़ द्वारा संपर्क तोड़ने के कारण निराश होकर गोविंद ने यह कदम उठाया। लेकिन अब इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गोविंद और पूजा के बीच केवल ग्राहक और नर्तिका का संबंध नहीं था, बल्कि दोनों प्रेम संबंध में थे। पूजा ने भी पुलिस पूछताछ में इस रिश्ते की बात कबूल की है। जानकारी के अनुसार, गोविंद बर्गे पूजा गायकवाड़ के प्यार में पूरी तरह डूब चुके थे। दोनों कई बार कला केंद्र के अलावा अन्य जगहों पर भी मिलते थे। बीड और वैराग क्षेत्र के विभिन्न लॉज पर भी वे साथ रुके थे। इसके अलावा कभी-कभी घर या फ्लैट पर भी उनकी मुलाकात होती थी।
पूजा गायकवाड़ के बैंक खाते में गोविंद बर्गे के नाम से कई आर्थिक लेन-देन हुए होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। पिछले पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। वहीं, पूजा गायकवाड़ के साथ काम करने वाली सहकर्मियों और सहेलियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
फिलहाल, पूजा गायकवाड़ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि पुलिस को आगे की जांच का अधिकार बरकरार है। पुलिस अब इस मामले के अन्य पहलुओं की भी गहराई से पड़ताल कर रही है।
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले गोविंद बर्गे ने पूजा गायकवाड़ को व्हॉट्सऐप पर संदेश भेजा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद पूजा द्वारा संपर्क तोड़ने से निराश होकर गोविंद ने यह खौफनाक कदम उठाया। अब इस पूरे प्रकरण में पुलिस को कई नए धागेदोरे मिल रहे हैं और विस्तृत जांच जारी है।
