AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद में बाइक माफिया का भंडाफोड़: महंगी बुलेट चुराकर 15 हजार में बेचते थे, पैसों से खेलते थे ऑनलाइन गेम

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

पुंडलिकनगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो महंगी बाइक चोरी कर मात्र 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे और फिर वह रकम ऑनलाइन गेम में उड़ा देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्पोर्ट्स बाइक और दो बुलेट जब्त की हैं। आरोपियों के नाम उमेश सुभाष कलसकर (24, निवासी सुकापुरी, ता. अंबड, हाल मुकुंदवाड़ी) और पुरुषोत्तम बंडू शिंदे (20, निवासी विश्वकर्मा चौक, मुकुंदवाड़ी, मूल अंबड) बताए गए हैं। इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस निरीक्षक अशोक भंडारे ने सोमवार (15 सितंबर) को दी।

जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की रात गजानन नगर क्षेत्र से शिकायतकर्ता गणेश शिंदे की बुलेट चोरी हो गई थी। इस मामले में पुंडलिकनगर थाने में केस दर्ज होते ही विशेष पथक के उपनिरीक्षक अर्जुन राऊत की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें आरोपी उमेश की पहचान होने के बाद उससे पूछताछ की गई और उसके साथी पुरुषोत्तम के साथ मिलकर की गई कई बाइक चोरी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने उनके पास से एक स्पोर्ट्स बाइक और दो बुलेट जब्त की हैं।

यह कार्रवाई डीसीपी प्रशांत स्वामी, एसीपी मनीष कल्याणकर और अशोक भंडारे के मार्गदर्शन में पीएसआई अर्जुन राऊत, सुनील म्हस्के, शिंदे, संदीप बिडकर, विलास सोलंके, प्रशांत नरोडे और अजय कांबले ने की।

गणेशोत्सव में पुणे से चुराई बाइक, मगर…
गणेशोत्सव के दौरान आरोपी पुणे गए थे। दगडूशेठ मंदिर के पास भीड़ में उन्होंने एक बाइक चुरा ली। लेकिन शहर लौटते समय पुलिस ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया। दोनों ने पुलिस को “कागज़ लाने” का बहाना बनाकर वहां से भागने में सफलता पाई थी।

उमेश और पुरुषोत्तम मूल रूप से अंबड के रहने वाले हैं और वर्तमान में औरंगाबाद के मुकुंदवाड़ी इलाके में रहते हैं। दोनों महंगी बाइक का वायर डायरेक्ट कर चोरी करते थे। चोरी की गई बुलेट का नंबर प्लेट बदलकर दूसरी बुलेट का नंबर लगा देते ताकि ट्रैफिक पुलिस की नज़र से बच सकें।

साथ ही, वे मोबाइल पर इंस्टाग्राम कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने जब उमेश से संपर्क किया तो कॉल के दौरान रेलवे का आवाज सुनाई दी। इसी सुराग से पुलिस ने उसका ठिकाना पता लगाया और दोनों को दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button