औरंगाबाद के शेंद्रा MIDC में इथेनॉल टैंकर में धमाका, एक मजदूर की मौत, दो घायल

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
शेंद्रा MIDC क्षेत्र में रविवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। वेल्डिंग के दौरान इथेनॉल टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी करमाड पुलिस थाने में दर्ज की गई है।
मृतक मजदूर की पहचान लक्ष्मण विनायक कुबेर (उम्र 32, निवासी गेवराई कुबेर) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में संतोष वैजनाथ महानोर (उम्र 35, निवासी शेकटा, गेवराई, बीड) और रमेश रामदास गावडे (उम्र 22, निवासी धुले) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, औरंगाबाद के शेंद्रा MIDC क्षेत्र स्थित हरमन कंपनी के पास प्लॉट नंबर 68 पर वेल्डिंग का वर्कशॉप है। रविवार को इस वर्कशॉप में इथेनॉल की ढुलाई करने वाला MH-20 GC-3288 नंबर का टैंकर आया था। टैंकर चालक ने टैंकर में वेल्डिंग करने को कहा।
वेल्डर लक्ष्मण कुबेर जैसे ही टैंकर के अंदर उतरकर वेल्डिंग शुरू की, अचानक टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में लक्ष्मण कुबेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष महानोर और रमेश गावडे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
