अख्तर जहाँ कुरैशी ‘महाराष्ट्र आदर्श शिक्षक’ पुरस्कार से सम्मानित

जालना/कादरी हुसैन
औरंगाबाद स्थित एंजिल क्रिएशन्स फाउंडेशन की ओर से शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जालना के मुर्गी तलाव क्षेत्र स्थित नगर पालिका स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती अख्तर जहाँ मो. मुख्तार कुरैशी को ‘महाराष्ट्र आदर्श शिक्षक 2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सौ. अंजली अभय धानोरकर (उप जिलाधिकारी पुणे, प्रेरक वक्ता, लेखिका, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर) और सौ. अंजली कोलापोर्जे (मिसेज एशिया यूनिवर्स विजेता 2021, ग्लोबल क्वीन विजेता 2024 – वियतनाम, इंटरनेशनल मॉडल 2024 – थाईलैंड, संस्थापक संचालक एंजिल क्रिएशन्स फाउंडेशन) उपस्थित रहीं। उनके हाथों से अख्तर जहाँ कुरैशी को शॉल, श्रीफल, सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वी.एल.सी.सी. इंस्टीट्यूट की हेड फरहा शेख, नांदेड़ टुडे के संपादक नईम खान सहित कई मान्यवर, प्राध्यापक, शिक्षक और नागरिक उपस्थित रहे।
इस पुरस्कार को लेकर अख्तर जहाँ कुरैशी का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है।
