Breaking NewsJalnaPolitics
भोकरदन तालुका में ‘झुंडीपीडिया ऐप’ घोटाले से करोड़ों का नुकसान – करीम लाला ने की सख्त कार्रवाई की मांग

भोकरदन/करीम लाला
तालुका में ‘झुंडीपीडिया ऐप’ के माध्यम से हजारों लोगों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस घोटाले से आम नागरिकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे पीड़ितों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
बहुजन समाज पार्टी के शहराध्यक्ष करीम लाला ने इस प्रकरण की तुरंत उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा, “साधारण लोगों की मेहनत की कमाई ऐसे फर्जी ऐप्स के जरिए लूटी जा रही है। प्रशासन ने अगर तुरंत ध्यान देकर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हमें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।”
स्थानीय नागरिकों ने भी इस धोखाधड़ी के खिलाफ गुस्सा जताते हुए जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।
