जालना में प्रतिबंधित गुटखा तस्करी का भंडाफोड़ – स्कूटी समेत ₹1.68 लाख का माल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले में मानव स्वास्थ्य के लिए घातक प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए स्थानीय अपराध शाखा (L.C.B.) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़कर स्कूटी समेत कुल ₹1,68,400/- का माल जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल के आदेश पर पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव के मार्गदर्शन में गठित विशेष पथक ने दिनांक 17 सितंबर 2025 को शाम करीब 7:45 बजे नई मंडी क्षेत्र, जालना में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी मोहम्मद ताबिश अब्दुल खालिद मोमिन (उम्र 23 वर्ष, निवासी बागवान मोहल्ला, जुना जालना) अपनी सुजुकी बर्गमैन स्कूटी पर गुटखा लेकर जा रहा था।
जांच में उसकी स्कूटी से 20 बोरियां बरामद हुईं, जिनमें प्रतिबंधित विमल पान मसाला और तंबाकू गुटखा के 440 पैकेट भरे हुए थे। पुलिस ने मौके से लगभग ₹1,20,000/- कीमत की स्कूटी और ₹48,400/- कीमत का गुटखा, इस प्रकार कुल ₹1,68,400/- का माल जब्त किया। आरोपी के खिलाफ चंदनझिरा पुलिस थाने में अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय पोलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबाले, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, पुलिस कर्मी सचिन खामगांवकर, प्रभाकर वाघ, रमेश राठौड़, सागर बाविस्कर, इरशाद पटेल, अशोक जाधवर तथा महिला अमलदार रेणुका बांडे और अरुणा गायकवाड की टीम ने अंजाम दी।
