Breaking NewsJalnaPolitics

जालना में बादल फटने जैसी बारिश से हाहाकार, सांसद डॉ. कल्याणराव काळे ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जालना / कादरी हुसैन

जालना शहर में सोमवार देर रात अचानक मूसलाधार बारिश होने से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। हालात इतने गंभीर बने कि शहर का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जालना लोकसभा सांसद डॉ. कल्याणराव काळे ने मंगलवार सुबह प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने साठेनगर, शिवशक्ति ग्रीन सिटी (महानगरपालिका कार्यालय के सामने), कन्हैया नगर बस स्टैंड परिसर, शनिमंदिर और भोईपुरा जैसे प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

बारिश से खासतौर पर बस स्टैंड परिसर में स्थित लकड़ी व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। पानी में भीगकर लाखों का माल बर्बाद हो गया। व्यापारियों ने सांसद को अपनी व्यथा सुनाई, जिसके बाद सांसद डॉ. काळे ने जिला प्रशासन को तत्काल नुकसान का आकलन कर राहत देने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, केवल लकड़ी व्यापारियों का ही करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुबह से ही पंचनामा शुरू कर दिया है। तहसील कार्यालय और महानगरपालिका की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का सर्वेक्षण कर रही हैं।

सांसद डॉ. कल्याणराव काळे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परिवारों और व्यापारियों को नुकसान हुआ है, उनका शीघ्र पंचनामा कर उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button