AurangabadBreaking NewsKannadPolitics

अहेमद अली भैय्या को जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त

कन्नड / अशरफ़ अली

शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष अहेमद अली भैय्या को जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पार्टी सुप्रीमो अजीतदादा पवार और प्रदेश अध्यक्ष सुनिल तटकरे के निर्देशानुसार प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष एडवोकेट नाझेर काजी द्वारा की गई।

अहेमद अली भैय्या को मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को औरंगाबाद में उपमुख्यमंत्री अजीतदादा पवार के हस्ते नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपस्थित नेताओं में जिला अध्यक्ष और विधायक सतीश भाऊ चव्हाण, विधायक विक्रम काळे, अभिजीत भैय्या देशमुख (जिला शहर अध्यक्ष), सुनिल मगरे, गफ्फार कादरी, दिलीप बनकर पाटील (प्रदेश सचिव), स्वाती ताई कोल्हे (महिला जिला अध्यक्ष), अनुराग भाऊ शिंदे (युवा जिला अध्यक्ष), अंकिता ताई विधाते (युवती अध्यक्ष), कलीम पटेल (जिला शहर कार्याध्यक्ष), असद पटेल (जिला शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष), माजी विधायक नितिन पाटील, संतोष भाऊ कोल्हे, अकील शेठ, पंकज ठोंबरे (वैजापूर तालुका अध्यक्ष), रफिक भाईजी (विधानसभा अध्यक्ष), जगन्नाथ खोसरे, कैलास अकोलकर (कन्नड तालुका अध्यक्ष), शेख रियाज (शहर अध्यक्ष, वैजापूर), जावीद पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

इस नियुक्ति से जिले में अल्पसंख्यक विभाग की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय और संगठित बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button