अतिवृष्टि अनुदान घोटाला : आर्थिक अपराध शाखा जालना ने अमरावती से फरार आरोपी को दबोचा

जालना/कादरी हुसैन
अतिवृष्टि अनुदान घोटाले के प्रकरण में जालना जिले की आर्थिक अपराध शाखा को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमरावती से फरार आरोपी शिवाजी श्रीधर ढालके (आयु 34, पद – तलाठी, तहसील कार्यालय अंबड, निवासी उमरी बाजार, ता. दर्यापुर, जि. अमरावती) को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि इस घोटाले में आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों व परिचितों के नाम से फर्जी आवेदन दाखिल कर, जिरायत जमीन को बागायत दिखाया, सरकारी जमीन को निजी बताकर और प्राकृतिक आपदा अनुदान सूची में डुप्लीकेट नाम अपलोड करके शासन से 24.90 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि हड़प ली थी।
इस मामले में अंबड पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 453/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आपत्ती व्यवस्थापन कानून 2005 की धारा 52, 53 अंतर्गत मामला दर्ज है।
इससे पहले मुख्य आरोपी सुशीलकुमार दिनकर जाधव को गिरफ्तार कर 7 दिन की पुलिस हिरासत के बाद न्यायालय ने न्यायिक कोठड़ी में भेज दिया था। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक अपराध शाखा को विशेष आदेश दिए थे। गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ढालके की लोकेशन अमरावती में मिली, जिसके बाद टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। प्रभारी उपअधीक्षक सिद्धार्थ माने, पुलिस निरीक्षक मिथुन घुगे और उनकी टीम – गोकुलसिंह कायटे, समाधान तेलंग्रे, किरण चव्हाण, अंबादास साबळे, गजानन भोसले, सागर बावीस्कर, दत्ता वाघुंडे, विष्णु कोरडे, ज्ञानेश्वर खुने, रविंद्र गायकवाड, शुभम तळेकर, श्रेयस वाघमारे, चालक पाठक मेजर तथा महिला अमलदार जयश्री निकम, निमा घनघाव, मंदा नाटकर – ने यह सफल ऑपरेशन पूरा किया।
