सिल्लोड में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज तालुकास्तरीय अभियान का अब्दुल सत्तार के हाथों शुभारंभ

सिल्लोड: (रिपोर्ट–करीम) ने ग्रामपंचायत मोढा खुर्द, तालुका सिल्लोड में बुधवार, 17 सितंबर 2025 को मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान का तालुकास्तरीय शुभारंभ विधायक अब्दुल सत्तार के हाथों संपन्न हुआ।
यह अभियान 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। विधायक अब्दुल सत्तार ने इस अवसर पर कहा कि तालुका की सभी ग्राम पंचायतें इस अभियान में भाग लें और गांवों में विभिन्न विभागों के माध्यम से लागू की जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाकर समग्र विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने मोढा खुर्द से इस अभियान का तालुकास्तरीय शुभारंभ घोषित करते हुए इसे गांव-गांव तक पहुँचाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के अंतर्गत सुशासन युक्त पंचायत, सक्षम पंचायत (स्वनिधि लोक वर्गणी), जलसमृद्ध, स्वच्छ और हरित गांव, मनरेगा व अन्य योजनाओं का अभिसरण, ग्राम स्तरीय संस्थाओं का सशक्तिकरण, आजीविका विकास और सामाजिक न्याय, जनसहभाग व श्रमदान के माध्यम से लोकचेतना निर्माण और नवोन्मेषी उपक्रमों को बढ़ावा देने जैसे पहलुओं पर कार्य किया जाएगा। विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि गांव-गांव में प्रतिस्पर्धा पैदा कर इस अभियान के तालुका, जिला, विभाग और राज्यस्तरीय पुरस्कार अपने ग्राम पंचायतों को दिलाने तथा गांव का नाम पूरे राज्य में रोशन करने के लिए सभी को सक्रिय सहभागिता करनी चाहिए।
इस अवसर पर गटविकास अधिकारी रत्नाकर पगार, जिला बैंक के चेयरमैन अर्जुन पा. गाढे, केशवराव पाटील तायडे, रामदास पालोदकर, संदीप राऊत, राजू बाबा काळे, विठ्ठल सपकाळ, राजेंद्र ठोंबरे, मोढा खुर्द के सरपंच लक्ष्मण कल्याणकर, पूर्व सरपंच देविदास पंडित, दिनेश बोराडे, उपसरपंच रमेश पाटील साळवे, पूर्णेश्वर साळवे, कृषि अधिकारी सुनील सूर्यवंशी, उपअभियंता (बांधकाम) अशोक शाखावार, उपअभियंता (पानीपुरवठा) आप्पासाहेब काटकर, उपअभियंता (सिंचन) मुंगीकर, पंचायत विस्तार अधिकारी अण्णासाहेब गाडेकर, मुख्याध्यापक दिलीप साखळे, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के गट समन्वयक केशवकांत बुलबुले, ग्रामपंचायत अधिकारी विलास हुमणे, नासिर मेहबूब पठाण, प्रभाकर सुरडकर सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सदस्य, कर्मचारी, महिलाएं और गांव के नागरिक उपस्थित रहे।
