AurangabadBreaking NewsSports–Education–Health

औरंगाबाद: जिला रूग्णालय में नमो नेत्र संजीवनी स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र जांच, सर्जरी और चश्मों का वितरण

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

नमो नेत्र संजीवनी स्वास्थ्य अभियान एक विशेष पहल के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मुफ्त नेत्र जांच, दृष्टिदोष पाए जाने पर मुफ्त सर्जरी, नि:शुल्क चश्मों का वितरण और संदर्भ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिला अस्पताल में बुधवार को इस अभियान का शुभारंभ जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कमलाकर मुदखेडकर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. भूषणकुमार रामटेके, डॉ. पद्मजा सराफ, जिला नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. अर्चना भडीकर और वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. संतोष काळे के हाथों किया गया।

डॉ. भूषणकुमार रामटेके ने जिले के नेत्र रोगियों की पहचान कर अधिक से अधिक मरीजों का इलाज और जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. अर्चना भडीकर ने कहा कि मोतियाबिंद रोगियों को नि:शुल्क चश्मे मिलेंगे, इसलिए सभी को जांच करवानी चाहिए। वहीं, डॉ. संतोष काळे ने इस अभियान के विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ. विभा भिवटे, डॉ. स्नेहल सूर्यवंशी, डॉ. संजय चव्हाण, डॉ. प्रदीप पोळ, मेट्रन शुभांगी थोरात, कोमल धोत्रे, नर्स वृषाली डोईफोडे, डॉ. गौरी, डॉ. अश्वम, रश्मी चौधरी, सुनीता मस्के, आसिया शेख, अमोल साळवे, दत्तात्रय बढे, भारती काथार, योगेश सोनटक्के, मार्टिना भालतिलक, शिला तुपे, गिरीश भुजंगे, शंकर घोडके समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभियान के पहले दिन कुल 20 मरीजों की मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button