जलगांव: दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, जीभ कटी होने के शक से हत्या का संदेह

जलगांव/प्रतिनिधि
जलगांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिछले दो दिनों से लापता एक 21 वर्षीय युवक का शव मेहरुन तालाब में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान शेख अबूजर शेख यूनूस (निवासी तांबापुरा, बिलाल चौक, जलगांव) के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक की जीभ कटी हुई थी, जिससे यह शक गहरा गया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, अबूजर दो दिन पहले घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने उसकी तलाश हर जगह की, पर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को मेहरुन तालाब में मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति ने पानी में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।
अबूजर के शरीर पर वही कपड़े थे जो उसने घर से निकलते समय पहने थे और जेब में उसका मोबाइल भी मिला। हालांकि शव की हालत देखकर परिजनों ने दावा किया कि उसकी जीभ कटी हुई है और यह हत्या का मामला है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
