“हम साथ-साथ हैं” सिंगिंग शो में रंगारंग कार्यक्रम, सौ. मंगला निकम (पवार) को शिक्षा व सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
ब्राह्मण महिला मंच द्वारा आयोजित “हम साथ-साथ हैं” सिंगिंग शो का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि ब्राह्मण महिला मंच की अध्यक्षा सौ. विजया कुलकर्णी, आऊसाहेब प्रतिष्ठान की संस्थापक दिव्या पाटील और गोल्डमेपल टी कंपनी की अध्यक्ष खुशी शर्मा थीं।
कार्यक्रम की डायरेक्टर जयश्री त्रिभुवन और ऑर्गनाइज़र जया काले मैडम ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। मंच पर हिंदी और मराठी गीतों की बहार देखने को मिली। जयश्री मैडम और जया मैडम की सुरीली आवाज़ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेषकर जया मैडम द्वारा प्रस्तुत गीत “तू शायर है, मेरी तेरी शायरी” ने माहौल में धूम मचा दी, जिस पर महिलाओं ने खूब नृत्य भी किया।
कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिमा भगत मैडम ने हास्य संवाद प्रस्तुत कर सभी को गुदगुदाया, वहीं किरण गायकवाड और अरुणा आव्हाड ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। गोविंद वाडीकर सर, भरत खैरमोडे सर और कृष्णा रगडे सर ने भी अपनी गायकी से दर्शकों का मन जीत लिया।
महिला संगीत कलाकारों में लता कुलकर्णी, पंचशीला, विद्या निकम, जयश्री मैडम, प्रीतम पटेल, जया काले मैडम और किरण गायकवाड का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर सौ. मंगला रंगनाथ निकम (पवार) को शिक्षा क्षेत्र में सेवाकार्य और सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी दिवंगत माता की स्मृति में प्रदान किया गया, जिनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सराही जाए। ब्राह्मण महिला मंच की अध्यक्षा सौ. विजया कुलकर्णी और सांस्कृतिक शहर प्रमुख सौ. जया काले मैडम की ओर से उन्हें ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में आऊसाहेब प्रतिष्ठान की अध्यक्षा, उपाध्यक्षा, तथा गोल्डमेपल टी कंपनी की अध्यक्ष खुशी शर्मा उपस्थित रहीं और पुरस्कार वितरण में सहभागिता की।
