औरंगाबाद में शातिर बाइक चोरों पर पुलिस की कार्रवाई, 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
शहर और विभिन्न तालुकों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले सरगना चोर और चोरी की गई बाइक बेचने वाले उसके साथी को सिडको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 8 लाख 30 हजार रुपए की कीमत की कुल 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम योगेश कैलास गाडेकर (26, निवासी जाधववाड़ी) और मुबारक यूनुस शेख (25, निवासी मोहदरी, नायगांव, सावंगी) हैं।
जानकारी के अनुसार, शहर और आसपास के तालुकों में बाइक चोरी कर आतंक मचाने वाला वाहन चोर अपने साथी के साथ जाधववाड़ी मोंढा परिसर में बाइक बेचने आने वाला है, ऐसी सूचना सिडको पुलिस को मिली। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर योगेश कैलास गाडेकर और मुबारक यूनुस शेख को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि योगेश के खिलाफ वडोद बाजार और पैठण थाने में बाइक चोरी के अपराध दर्ज हैं। वहीं, मुबारक शेख चोरी की बाइक को सस्ते दामों पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच रहा था।
मामले की तहकीकात में सामने आया कि अमोल तांगडे नामक युवक की शिकायत पर 16 सितंबर को सिडको पुलिस थाने में एक मोटरसाइकिल (MH-21-BS-6534) चोरी का मामला दर्ज था। जांच में योगेश और मुबारक के नाम सामने आए। जब वे बाइक बेचने जाधववाड़ी मोंढा पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर खेत और घर में छिपाकर रखी गई कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 8 लाख 30 हजार रुपए है।
इस कार्रवाई से सिडको पुलिस थाने की हद में दर्ज 4 चोरी के मामले उजागर हुए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त प्रशांत स्वामी, सहायक आयुक्त मनोज पगारे और निरीक्षक कुंदनकुमार वाघमारे के मार्गदर्शन में सहायक फौजदार सुभाष शेवाळे, हवलदार मंगेश पवार, प्रदीप दंडवते, विशाल सोनवणे, प्रदीप फरकाडे, सहदेव साबळे और अमोल अंभोरे ने की।
