डॉक्टरों के तत्पर उपचार से संजय कलस्कर की जान बची; कविता कलस्कर ने डॉक्टर और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया

जालना/कादरी हुसैन
15 सितंबर को संजय कलस्कर को अचानक गंभीर हृदयाघात हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलावती अस्पताल की टीम ने तुरंत और प्रभावी उपचार शुरू किया। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कोरड़े सर, सातपुते सर, सुदर्शन फटाले और उनकी पूरी टीम ने समय रहते आवश्यक कदम उठाकर मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस संदर्भ में संजय कलस्कर की पत्नी, कविता संजय कलस्कर ने कहा, “मेरे पति को जीवनदान देने वाले कोरड़े सर, सातपुते सर, सुदर्शन फटाले और उनकी पूरी टीम का मैं और मेरा परिवार हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही डॉक्टर सोपान चव्हाण और पत्रकार हुसैन कादरी व पत्रकार मोरे द्वारा किए गए सहयोग के लिए भी हम आभारी हैं।”
कविता कलस्कर ने कहा कि इस कठिन समय में डॉक्टरों की तत्परता और पत्रकारों के सहयोग ने हमारे परिवार के लिए जीवन की आशा बनाए रखी। उन्होंने सभी से अपील की कि ऐसे संवेदनशील मामलों में स्वास्थ्य और समाज सेवा के प्रयासों को सराहा जाए।
यह घटना डॉक्टरों की प्रतिबद्धता और समाज के प्रति सहयोग की भावना का जीता-जागता उदाहरण है।
