Breaking NewsCrime NewsMaharashtra

जलगांव के अमलनेर में तंबाखू न देने पर व्यक्ति की हत्या, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार

जलगांव/प्रतिनिधि 

जिले के अमलनेर में 21 सितंबर की रात एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पैलाड क्षेत्र के हेडावे नाके पर तंबाखू न देने के कारण हुए विवाद में मुकेश भिका धनगर (38 वर्ष, निवासी पैलाड) की दगड़ से हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11 बजे मुकेश घर से बाहर गए थे, तभी वड के पेड़ के नीचे उनका विवाद निखिल विष्णू उतकर (रा. करंजा, पंचवटी, नासिक) से हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह झगड़ा तंबाखू न देने के कारण हुआ।

घटना के समय मुकेश का भाई दिनेश भिका धनगर घटनास्थल पर पहुंचे और विवाद को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन निखिल ने दिनेश पर भी दगड़ से हमला किया। दिनेश मदद के लिए अपने अन्य भाइयों को बुलाने गया। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि आरोपी मुकेश के सिर और चेहरे पर बड़े दगड़ से हमला कर रहा था। दिनेश ने चिल्लाकर मुकेश को आरोपी के चंगुल से बचाया और तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय निकम और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और पंचनामा कर आरोपी निखिल उतकर को गिरफ्तार किया।

एक छोटी सी वजह से हुई इस हत्या ने अमलनेर शहर में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना है। पुलिस इस प्रकरण की आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button