त्र्यंबकेश्वर में पत्रकार पर हमले का कड़ा विरोध, लोणार में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लोणार / फिरदोस खान पठान
नाशिक जिले के त्र्यंबकेश्वर में पत्रकार किरण ताजने, योगेश खरे और अभिजीत सोनवणे पर कुछ गुंडों द्वारा किया गया अमानवीय हमला गंभीर और निंदनीय बताया जा रहा है। जनता की समस्याओं को निर्भीकता से उठाने वाले पत्रकारों पर हमला करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार माना गया है।
इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय विश्वगामी पत्रकार संघ की ओर से लोणार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के सदस्यों ने मांग की है कि राज्य सरकार तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करे और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
पत्रकारों ने कहा कि यह हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की सुरक्षा पर सीधा हमला है। इस हमले में पत्रकार किरण ताजने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
संघ ने यह भी कहा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून का तत्काल लागू होना आवश्यक है।
इस अवसर पर विश्वगामी पत्रकार संघ के बुलढाणा जिलाध्यक्ष शेख सज्जाद भाई, फिरदोस खान पठान, तानाजी मापारी भाई, सुरेश मोरे, उबेद कुरैशी, रघुनाथ भगवान आगाव, साहिल खान, उद्धव आटोडे, शेख इमरान और शेख वसीम उपस्थित थे।
