Breaking NewsJalna
जालना: वीरेगांव में बाढ़ से हाहाकार, 14 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

जालना / कादरी हुसैन
जालना जिले में 22 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि को हुई मूसलधार बारिश ने भीषण स्थिति पैदा कर दी। अचानक आई बाढ़ के पानी में वीरेगांव के 14 नागरिक फँस गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही जालना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुनराव खोतकर और जिलाधिकारी श्रीमती आशिमा मित्तल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन दल और बचाव पथक की मदद से सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा और आखिरकार सभी 14 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। इस तात्कालिक कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे अनावश्यक रूप से न जाने की अपील की है।
