जालना: त्र्यंबकेश्वर में पत्रकारों पर हमला, वॉइस ऑफ मीडिया महाराष्ट्र ने मुख्यमंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

जालना/कादरी हुसैन
त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेले की कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों पर टोल वसूलने वाले कर्मचारियों द्वारा हमला किया गया, जिसमें ज़ी 24 तास के योगेश खरे, पुढारी न्यूज के किरण ताजणे और अभिजीत सोनवणे सहित अन्य पत्रकार घायल हुए। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए वॉइस ऑफ मीडिया महाराष्ट्र ने दोषियों के खिलाफ पत्रकार संरक्षण कानून के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संगठन ने इस संदर्भ में जिला प्रशासन के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पत्रकारों के लिए टोल टैक्स और वाहनतल कर (पार्किंग शुल्क) स्थायी रूप से माफ किया जाए।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार साधु-महंतों की बैठक की कवरेज करने पहुँचे थे, लेकिन टोल कर्मचारियों ने उनकी बात न सुनकर गुंडों को बुलाकर हमला कराया। घटना के बाद वॉइस ऑफ मीडिया महाराष्ट्र ने मुख्यालय और गृह विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर साप्ताहिक विंग के जालना जिला अध्यक्ष सुयोग खर्डेकर, देवचंद सावरे, कादरी हुसैन, युवराज कुरील, राजेश गौड़, शिवाजी बावणे, शब्बीर पठाण, सचिन सर्वे, विकास काळे, गणेश जाधव, सैयद अफसर, दिलीप पोहनेरकर, विजय साळी, बासेत बेग, शेख सलीम, सैयद आरिफ, नाजीम मणियार सहित अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
