विकास कार्यों और संघर्षशील भूमिका के चलते मो. तौफीक कुरेशी की तालुका अध्यक्ष पद पर पुनर्नियुक्ति

लोणार / फिरदोस खान पठान
नगर परिषद के पूर्व बांधकाम सभापति तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. तौफीक हाजी अब्दुल लतीफ कुरेशी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्याक विभाग के लोणार तालुका अध्यक्ष पद पर दोबारा चुना गया। हाल ही में उन्हें इस नियुक्ति का पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बुलढाणा जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्याक विभाग के अध्यक्ष एड. मोहतशाम रजा, प्रदेशाध्यक्ष वजाहत मिर्झा, जिलाध्यक्ष राहुल बोंद्रे, विधायक धीरज लिंगाडे, साजिद पठान (अकोला), महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सरचिटणीस श्यामभाऊ उमाळकर, माजी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्याक विभाग एड. जावेद कुरेशी, एड. अनंतराव वानखेडे, वाकेकर ताई (शेगाव), एड. शहजाद, डॉ. इसरार (चिखली), मुजम्मिल जी, डॉ. असलम सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने तौफीक कुरेशी के राजनीतिक योगदान की सराहना की। नगर परिषद में सभापति रहते हुए किए गए विकास कार्य, जनता के मुद्दों पर उनकी ठोस भूमिका और अल्पसंख्याक समाज के युवाओं को राजनीति में अवसर दिलाने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उनकी पुनर्निर्वाचना को योग्य निर्णय बताया गया।
पुनर्निर्वाचन के बाद अपनी प्रतिक्रिया में मो. तौफीक कुरेशी ने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों पर दृढ़ रहते हुए तालुके के सभी घटकों को न्याय दिलाने और अल्पसंख्याक समाज को सबलीकरण की मुख्य धारा में लाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
