पारेगांव में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद, तालाब टूटने से कपास-मक्का सहित बागान जलमग्न

जालना / कादरी हुसैन
जालना तहसील के पारेगांव, पारेगांव टांडा, जैतापूर और पारेगांव वाड़ी में 21 सितंबर की मध्यरात्रि को हुई मूसलधार बारिश ने किसानों पर कहर ढा दिया। गट क्रमांक 16 और 149 के दो तालाब टूट जाने से भारी मात्रा में पानी खेतों में घुस गया, जिससे कपास, तुअर, मक्का, सोयाबीन, मूंग जैसी फसलें और मोसंबी, पपीता, अनार जैसी बागायती पिकें पूरी तरह नष्ट हो गईं।
किसानों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पंचनामा कर प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपये की दर से मुआवजा दिया जाए।
इस मांग को लेकर पूर्व सरपंच रामजी शेजुळ, शालेय समिति अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सदस्य केशव सुरवसे, सदस्य लहुराव राठोड़, वाघूजी जाधव, राजेश पवार, सरपंच भाऊराव शेजुळ समेत समस्त ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामवासियों ने शासन को निवेदन भेजा है।
