Breaking NewsJalna

पीस फाउंडेशन द्वारा मराठवाड़ा कार्यकारिणी की घोषणा, नई जिम्मेदारियों का किया बंटवारा

जालना/कादरी हुसैन

पीस फाउंडेशन की मराठवाड़ा कार्यकारिणी का हाल ही में ऐलान किया गया। यह घोषणा पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अर्शद शेख की अध्यक्षता में अहमदनगर स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई।

बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों, नीतियों और सिद्धांतों के प्रति निष्ठावान रहकर कर्तव्यपूर्वक कार्य करने और समय-समय पर राज्य समिति द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करने की शपथ ली।

घोषित कार्यकारिणी में निम्नलिखित नियुक्तियां की गईं:

  • मराठवाड़ा विभागीय संगठन मंत्री – मिर्जा अफसर
  • मराठवाड़ा सचिव – प्रो. शाह एजाज
  • मराठवाड़ा कार्यकारिणी सदस्य – आलम कोटकर, डॉ. इक़बाल मिन्ने, सैयद किफायत अली (पीडब्ल्यूडी सेवानिवृत्त अभियंता), फारुख शेख और मजहर कादरी

पीस फाउंडेशन ने इस कार्यकारिणी के माध्यम से मराठवाड़ा क्षेत्र में अपने सामाजिक और विकासात्मक अभियानों को और सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी सदस्य संगठन के संविधान और सिद्धांतों का पालन करते हुए क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button