Breaking NewsCrime NewsJalnaPolitics

ओबीसी नेता नवनाथ वाघमारे की गाड़ी में आग लगाने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

जालना/कादरी हुसैन

21 सितंबर 2025 की रात 10.00 से 10.30 बजे के बीच ओबीसी नेता नवनाथ वाघमारे के निवास स्थान नीलम नगर में उनके घर के सामने खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो (MH21 CF 9555) में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल या डीज़ल डालकर आग लगा दी। इस घटना में वाहन को लगभग 40–45 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

इस मामले में कदीम जालना पुलिस थाने में गुरन क्रमांक 400/2025, धारा 326(F), 62 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान विश्वभर भानुदास तिरुखे (38, निवासी शहीद भगतसिंह हाईस्कूल रोड, दरेगांव) के रूप में हुई। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी को दरेगांव जाने वाले मार्ग पर पकड़ लिया।

इस कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी के तहत उपविभागीय अधिकारी अनंत कुलकर्णी और पोस्ट कदीम जालना टीम के निरीक्षक शेवल, उपनिरीक्षक मोरे सहित सदा राठौड़, बाबा गायकवाड, संदीप चव्हाण, दिलीप गायकवाड, अमजद पठान, मतिन शेख, जारवाल और इमरान खान की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।

पुलिस की तेज कार्रवाई के चलते आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट संदेश गया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button