Breaking NewsJalna
भोकरदन: कर्तव्यनिष्ठ उमेश टेकाले को बड़ी सफलता, पुलिस हेडकॉन्स्टेबल पद पर पदोन्नति से क्षेत्र में खुशी की लहर

भोकरदन / करीम लाला
भोकरदन पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी उमेश सखाराम टेकाले को पुलिस हेडकॉन्स्टेबल पद पर पदोन्नति मिली है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितिन काटेकर और पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे ने फीता लगाकर उनका सत्कार किया।
कर्तव्यनिष्ठ और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले उमेश टेकाले की इस सफलता पर सहकर्मी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ नागरिकों की ओर से भी शुभकामनाओं और बधाइयों की बरसात हो रही है।
