अंधेरी डबल मर्डर : बेटे ने पिता-दादा की बेरहमी से हत्या की, चाचा को भी बनाया शिकार – खून से सना चाकू लेकर थाने में किया सनसनीखेज खुलासा

मुंबई/प्रतिनिधि
अंधेरी पूर्व के संतोषी माता चॉल इलाके में आधी रात को हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले 23 वर्षीय युवक चेतन भत्रे ने अपने ही पिता और दादा की हत्या कर दी, जबकि चाचा पर भी हमला किया। इसके बाद वह खून से सना चाकू लेकर सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार तड़के लगभग 1 बजे की है। आरोपी चेतन भत्रे (23) एमआईडीसी पुलिस चौकी में पहुंचा और बताया कि उसने अपने पिता, दादा और चाचा पर हमला किया है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां चेतन के पिता मनोज भत्रे (57) और दादा बाबू भत्रे (79) मृत पाए गए, जबकि चाचा अनिल भत्रे (54) गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या का कारण क्या था?
प्राथमिक जांच में चेतन ने पुलिस को बताया कि बचपन से ही उसके पिता, दादा और चाचा उसकी और उसकी मां की प्रताड़ना करते थे। इसी कारण उसकी मां को घर छोड़ना पड़ा। तीनों अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते, उसका और उसकी बहन का वेतन छीन लेते और पैसे न देने पर घर में गाली-गलौज व उत्पात मचाते थे।
मंगलवार रात 11 बजे के करीब चेतन जब काम से घर लौटा तो पैसों को लेकर फिर विवाद हुआ। पिता के साथ झगड़े में दादा और चाचा भी शामिल हो गए। गुस्से में आकर चेतन ने रसोई से चाकू उठाया और पहले पिता का गला काट दिया, फिर दादा और चाचा पर हमला किया।
एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रविंद्र वाणी ने बताया कि चेतन भत्रे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
