लोकशाही पत्रकार संघ की कड़ी चेतावनी : पत्रकार सुरक्षा पर ठोस कदम उठाए सरकार, अन्यथा होगा राज्यव्यापी आंदोलन

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
नाशिक में पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले से पूरे राज्य में आक्रोश पसर गया है। इसी संदर्भ में लोकशाही पत्रकार संघ ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस और तात्कालिक कदम नहीं उठाए गए तो संघ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।
संघ की ओर से 24 सितंबर 2025 को औरंगाबाद में विभागीय आयुक्त कार्यालय को निवेदन सौंपा गया। संघ के राज्य उपाध्यक्ष नजीमोद्दीन काज़ी ने निवेदन देते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार हैं, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि गुंड प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और पत्रकारों सहित आम नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए। अन्यथा लोकशाही पत्रकार संघ राज्यभर में तीव्र आंदोलन छेड़ेगा।
इस वक्तव्य से यह साफ संकेत मिल रहा है कि संघ अब आरपार की लड़ाई की तैयारी में है और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं किया जाएगा।
