जालना: राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से बाढ़ पीड़ित 400 परिवारों को खाद्यान्न शिधा किट का वितरण

जालना/कादरी हुसैन
जालना जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने मानवीय पहल करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है। पार्टी के प्रमुख नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, विधायक सना मलिक, अमरसिंह पंडित और जिलाध्यक्ष अरविंद चव्हाण के मार्गदर्शन में 400 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 15 दिनों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न शिधा किट वितरित किए गए।
मूसलधार बारिश ने जालना समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में खेती, पशुधन और घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे कठिन समय में प्रदेश सचिव अर्शद बागवान ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने व्यक्तिगत खर्च से चावल, तुअर दाल, तेल, चीनी, आटा, मिर्च पाउडर, नमक और मसाले जैसी जीवनावश्यक वस्तुओं से युक्त शिधा किट 400 परिवारों तक पहुंचाई।
पार्टी प्रमुख अजीत पवार के “20 प्रतिशत राजनीति और 80 प्रतिशत समाजकारण” के सिद्धांत को अपनाते हुए अर्शद बागवान ने हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और प्रशासन को तात्कालिक राहत व मुआवजा देने की मांग की।
किट वितरण के दौरान प्रभावित परिवारों के चेहरों पर राहत और खुशी झलक उठी। कई लोगों ने आंखों में आंसू लिए इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अफरोज सोदागर, रिजवान शेख, बाबासाहेब चिखले, अहमद शेख, याकूब बागवान, विट्ठल जीवने, कृष्णा ढवले, सैय्यद सत्तार समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
👉 इस पहल ने त्योहारों से पहले बाढ़ प्रभावित परिवारों को नई उम्मीद और सहारा दिया है।
