औरंगाबाद में दांडिया खेलते समय महिला की हार्ट अटैक से मौत, उत्सव में छाया मातम

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
नवरात्र उत्सव के दौरान औरंगाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दांडिया खेलते समय एक महिला को अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
मृतका का नाम नंदिनी अंबादास पवार (उम्र 35 वर्ष) बताया गया है। नंदिनी औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका के लासूर स्टेशन परिसर की निवासी थीं। यहां हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को हुए इस हादसे ने उत्सव की खुशियों को गम में बदल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदिनी अंबादास पवार दांडिया खेल रही थीं, तभी उन्हें अचानक अस्वस्थता महसूस हुई और वे मंच पर ही जमीन पर गिर पड़ीं। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नंदिनी आरापुर स्थित धनंजय ऑटो कंपनी में नौकरी करती थीं। उनके परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार पैडळसा गांव में किया जाएगा।
👉 इस घटना के बाद पूरे लासूर स्टेशन क्षेत्र में शोक का माहौल है और नवरात्र उत्सव का उत्साह फीका पड़ गया है।
