Breaking NewsJalna

जालना में 30 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला – 519 पदों पर भर्तियां

जालना/कादरी हुसैन

जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, जालना और मातोश्री स्किल डेवलपमेंट सेंटर, अंबड रोड, जालना के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितंबर 2025, मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक “पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला” आयोजित किया जा रहा है।

इस मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमकॉम, डिप्लोमा इंजीनियर, बीई (इलेक्ट्रिकल) और इलेक्ट्रिशियन डिप्लोमा जैसी योग्यताओं वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 519 रिक्त पद उपलब्ध होंगे। साक्षात्कार हेतु 10 कंपनियों के प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहेंगे।

रोजगार मेले में उपलब्ध पदों का विवरण:

  • मातोश्री स्किल डेवलपमेंट सेंटर, जालना – 4 पद
  • पेटीएम सर्विसेस, जालना – 50 पद
  • आई इन्श्योरन्स एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेस – 48 पद
  • भारत फाइनेंशियल सर्विसेस, जालना – 66 पद
  • टाटा मोटर्स, पुणे (By Quess Corp) – 100 पद
  • बजाज ऑटो, औरंगाबाद (By Quess Corp) – 100 पद
  • म्हस्के टेक्नोलॉजी, बदनापूर, जालना – 6 पद
  • धूत ट्रान्समिशन, औरंगाबाद (By Pariveda Advisory) – 20 पद
  • रेडिको खेतान, औरंगाबाद (By Pariveda Advisory) – 20 पद
  • युवाशक्ति फाउंडेशन (YSF), औरंगाबाद – 105 पद

उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे कम से कम पाँच प्रतियाँ रिज़्यूमे/बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और आधार कार्ड/सेवायोजन पंजीकरण की छायाप्रति लेकर सुबह 9 बजे उपस्थित हों।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सेवायोजन पंजीकरण नहीं कराया है, वे www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाकर “नौकरी साधक” के रूप में पंजीकरण करें। जिनका पहले से महारोजगार पोर्टल पर पंजीकरण है, वे 15 अंकों का पंजीकरण क्रमांक डालकर लॉग-इन करें और मोबाइल व आधार क्रमांक का सत्यापन करें। इसके बाद “Job Fair” टैब में जाकर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

किसी भी समस्या या जानकारी के लिए कार्यालयीन नंबर और व्हाट्सएप क्रमांक 02482-299033 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी सहायक आयुक्त, कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता, गणेश चिमणकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button