धनगार समाज के ST आरक्षण हेतु अनशन स्थल पर राज्य सरकार की उच्चस्तरीय भेंट, मुख्यमंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया

जालना/कादरी हुसैन
धनगार समाज के अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षण की मांग को लेकर जालना में पिछले ग्यारह दिनों से अनशन पर बैठे दीपक बोरहाडे से आज, 27 सितंबर 2025 को शाम साढ़े चार बजे राज्य सरकार का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल मिला। यह अनशन स्थल अंबड चौफुली स्थित पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर नियोजित स्मारक परिसर में है और धनगार समाज के अधिकार एवं स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है।
शिष्टमंडल में जालना जिले की पालकमंत्री पंकजा मुंडे, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, विधायक बबनराव लोणीकर, नारायण कुचे, अर्जुन खोतकर, हिकमत उढाण, संतोष दानवे, राजेश राठोड़, जालना जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक शामिल थे। शिष्टमंडल ने बोरहाडे की तबीयत और मांगों की गंभीरता से जानकारी ली।

इस अवसर पर पालकमंत्री पंकजा मुंडे और मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि सरकार धनगार समाज की मांगों के प्रति सकारात्मक है और इसे संविधान की रूपरेखा में हल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा कर शीघ्र समाधान निकालेंगे।
विशेष रूप से, आज शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोबाइल पर दीपक बोरहाडे से सीधे संवाद किया। उन्होंने धनगार आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के बाद समाधान का आश्वासन दिया और मुंबई मंत्रालय में तत्काल बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
टीवी चैनलों के लाइव प्रसारण के अनुसार, मंत्री गिरीश महाजन ने मुख्यमंत्री और बोरहाडे के बीच लगभग दस मिनट की दूरभाष वार्ता कराई। मंत्री महाजन ने भी इस मांग को मंजूरी दिलाने के लिए प्रयासरत रहने का भरोसा दिया।
अनशन स्थल पर भेंट के बाद बोरहाडे ने अनशन समाप्त करने संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया, लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन और मुंबई बैठक के निमंत्रण से धनगार समाज में सकारात्मक माहौल बना है। पिछले दिनों, 24 सितंबर को जालना जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए इशारा मोर्चे के बाद अब यह आंदोलन और तीव्र होने की संभावना है।
