बाढ़ प्रभावित नवगांव में सांसद कल्याण काले का दौरा, ग्रामीणों को धैर्य रखने की दी सलाह
नवगांववासियों की 2006 की मांग पूरी होगी? सांसद ने आपातकालीन रास्ता बनाने का किया वादा

पैठण / सबदर कुरैशी
आज, 29 सितंबर 2025 को औरंगाबाद और जालना लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कल्याण रावजी काले नवगांव पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवगांववासियों से बाढ़ की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली और प्रशासन को आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए।
सांसद ने प्रभावित किसानों के खेतों का दौरा कर उनके फसल और अन्य संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया और नवगांववासियों को धैर्य रखने का संदेश दिया। बाढ़ के दौरान सुरक्षित स्थानों तक पहुँचने के लिए आवश्यक आपातकालीन मार्ग बनाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
नवगांव के ग्रामीणों की एक लंबी मांग है कि बाढ़ जैसी स्थिति में गाँव से बाहर जाने के लिए आपातकालीन रास्ता उपलब्ध कराया जाए। यह मांग 2006 से चली आ रही है और निवेदन के माध्यम से सांसद को सौंपा गया कि आपातकालीन मार्ग तत्काल निर्माण किया जाए।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी के तालुकाध्यक्ष मुक्तार पठाण, सोसायटी के माजी चेयरमैन मुश्ताक पठाण, पैठण पंचायत समिति के माजी सभापती मोहम्मद हनीफ शेख, कांग्रेस कमिटी तालुकाध्यक्ष विनोद पाटील, तांबे विधानसभा के नेता दत्ताभाऊ गोरडे, रुद्रा चौधरी, एसडीएम नीलम बाफना सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित थे।
सांसद के दौरे से नवगांववासियों में राहत और आश्वासन का माहौल पैदा हुआ है और लोगों ने प्रशासन से तत्काल आपातकालीन मार्ग निर्माण की कार्रवाई की मांग दोहराई है।
