AurangabadBreaking NewsInternational
औरंगाबाद के डॉक्टर वासेफ़ अली खान को जेद्दा में ‘फ्यूचरक्स साइंस एक्सपो’ में बतौर जज आमंत्रण

औरंगाबाद/ रिपोर्ट: कादरी हुसैन
औरंगाबाद के अरेफ कॉलोनी निवासी डॉ. वासेफ़ अली खान जफर अली खान (एम.डी.), जो वर्तमान में जेद्दा (सऊदी अरब) में चिकित्सा सेवाएँ दे रहे हैं, को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “फ्यूचरक्स साइंस एक्सपो – जेद्दा” में जज के रूप में आमंत्रित किया गया।

इस विशेष अवसर पर डॉ. वासेफ़ अली खान ने विभिन्न नवोन्मेषी वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया और प्रतिभागी छात्रों को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान किया। उनके अनुभव और विचारों ने कार्यक्रम को नई दिशा दी।
यह उपलब्धि न केवल औरंगाबाद शहर बल्कि पूरे महाराष्ट्र तथा भारत देश के लिए गौरव का विषय बनी। जेद्दा स्थित भारतीय समुदाय ने उनका अभिनंदन कर सम्मानित किया, वहीं औरंगाबाद में स्थानीय समाज ने भी उन्हें बधाइयाँ देते हुए गर्व व्यक्त किया।
