औरंगाबाद के मोहम्मद शारजील को बॉटनी विषय में पीएच.डी. उपाधि, मिट्टी प्रदूषण पर किया महत्त्वपूर्ण शोध

औरंगाबाद/रिपोर्ट; कादरी हुसैन
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने औरंगाबाद निवासी मोहम्मद शारजील मोहम्मद सिद्दीक़ को वनस्पति शास्त्र (बॉटनी) विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है।
शारजील ने अपना शोध प्रबंध “औरंगाबाद शहर में मिट्टी के सूक्ष्मजीवों द्वारा विभिन्न मिट्टी प्रदूषकों का जैव अपघटन” विषय पर प्रस्तुत किया। इस शोध में उन्होंने मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों की क्षमता को वैज्ञानिक दृष्टि से उजागर करते हुए यह साबित किया कि प्राकृतिक रूप से मिट्टी प्रदूषण को कम करने के प्रभावी उपाय संभव हैं।
यह शोध कार्य शासकीय विज्ञान संस्थान के बॉटनी विभाग की प्रमुख एवं अनुसंधान मार्गदर्शक डॉ. सहेरा नसरीन के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। उनकी इस उपलब्धि को शिक्षण जगत व वैज्ञानिक समुदाय ने सराहा है।
औरंगाबाद शहर तथा मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए यह गौरव की उपलब्धि मानी जा रही है।
