मसाज सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया पर्दाफाश!

पुणे/प्रतिनिधि
पुणे के चंदननगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मसाज सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि मसाज पार्लर में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मसाज पार्लर के ऑपरेटर, मैनेजर और स्पा सेंटर से जुड़े कुछ अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने वेश्यावृत्ति में फंसी हुई तीन युवतियों को मुक्त कराया है। मामला पुणे के खराड़ी बायपास चौक स्थित “सन शाइन स्पा” से जुड़ा है। पुलिस की टीम ने पहले गुप्त सापळा बिछाया, वेश्यावृत्ति की पुष्टि की और फिर मसाज सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी में मसाज के नाम पर तीन युवतियों का शोषण हो रहा था।
ज़ोन IV के डीसीपी सोमय मुंडे ने बताया कि, “हमने तीन महिलाओं की सफलतापूर्वक छुड़ाई की है और उन्हें महिला सुधार गृह भेजा गया है। वहीं स्पा सेंटर के ऑपरेटर और मैनेजर सहित अन्य पर अनैतिक देह व्यापार (प्रतिबंध) कानून की धारा 3, 4, 5 तथा बीएनएस की धारा 143, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
पुलिस का कहना है कि मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे इस सेक्स रैकेट का संबंध किसी बड़े नेटवर्क से है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। मामले की गहन पड़ताल जारी है।
