जिस्म की “आग” बुझाने के लिए लगाया वर्दी पर “दाग”, देकर शादी का झूठा आश्वासन, पुलिस उपनिरीक्षक ने किया युवती का शारीरिक शोषण!

पुणे/प्रतिनिधि
फुरसुंगी पुलिस थाने में एक युवती ने पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झूठा आश्वासन देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया।
आरोपी का नाम अजिंक्य रायसिंग जाधव (32 वर्ष) है, जो फिलहाल पुणे पुलिस आयुक्तालय में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी की पहचान वर्ष 2023 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। यह जान-पहचान जल्द ही दोस्ती और बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई। इसी का फायदा उठाकर उपनिरीक्षक जाधव ने शादी का झूठा लालच देकर युवती का यौन शोषण किया।
जब युवती ने विवाह के बारे में बात की, तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, उस पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। परेशान होकर पीड़िता ने फुरसुंगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल उपनिरीक्षक अजिंक्य जाधव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
